Share Market Big News : शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका, सरकार ने अचानक दिया यह फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला

Share market Big news : सरकार के द्वारा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेड पर सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT)  को जल्द ही 25 फ़ीसदी बढ़ाने तक का फैसला किया गया है , के द्वारा सभी ट्रेडर्स को जोरदार झटका लगा है। फैसले का सीधा असर शुक्रवार को शेयर बाजार की रफ्तार में देखने को मिला था ।

सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 में  संशोधन कर दिया है और इसके तहत जहां पहले ऑप्शस की बिक्री पर  एक करोड़ टर्नओवर पर 1700 रुपये टैक्स के रूप में देने पड़ते थे. अब ये रकम बढ़कर 2100 रुपये कर दिया गया है । वहीं जहां पर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट की बिक्री पर एक करोड़ रुपये के टर्नओवर पर 10,000 रुपये का STT देना पड़ता था परंतु अब ये रकम बढ़कर 12,500 कर दी गई है ।

निवेशकों को तगड़ा झटका :-

शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 में शेयर बाजार को लेकर किए गए संशोधन के उतार-चढ़ाव के बाद इसका सीधा असर निवेशकों के ऊपर देखने को मिल रहा है । इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ‘डू नॉट एक्सरसाइज’ का ऑप्शन हटा दिया उसके बाद ही सरकार के द्वारा ‘STT’ मैं बदलाव किया गया , इसके बाद शेयर बाजार लगातार उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस प्रकार सरकार को मिलेगा अधिक टैक्स :-

सरकार के लिए गए फैसले के अनुसार सरकार को यह उम्मीद है कि आने वाले वित्तीय वर्ष में उन्हें STT से 27,625 करोड़ रुपये का टैक्स मिलेगा , यह पिछले साल के रिवाइज बजट के अनुमान से 10.5 फ़ीसदी अधिक है । वित्त वर्ष 2023 के बजट में 20,000 करोड़ रुपये STT कलेक्ट करने की उम्मीद थी परंतु 1 फरवरी से इसे बदल कर 25,000 करोड़ रुपये है ।

शेयर मार्केट में लेनदेन के लिए अलग-अलग प्रकार के टैक्स लगाए जाते हैं , शेयर मार्केट में शामिल कोई भी ट्रांजैक्शन, जिनमें इक्विटी या इक्विटी डेरिवेटिव जैसे फ्यूचर्स ऑप्शंस होते हैं उनके लिए STT देना पड़ता है ।

 

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार :-

सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था , जानकारी कि आप सभी को बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार का  आंकड़ा इस प्रकार देखा गया ,बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.69 फीसदी एवं 398.18 अंक की गिरावट के साथ 57,527.10 के स्तर पर बंद होते देखा गया. वहीं, निफ्टी (Nifty) 131.90 अंक या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 16,945 के शेयर मार्केट क्लोज किया गया । आज 1030 शेयरों में तेजी देखने को मिली अन्यथा 2381 शेयर में गिरावट रही वहीं 130 शेयर स्थिर रहे हैं ।

 

ये भी पढ़े :- 

Leave a Comment