EPFO New Rules: अगर आप एक नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं और आपका पीएफ अकाउंट है, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। ईपीएफओ के द्वारा जारी सर्कुलर में ये बताया गया है कि फाउंडेशन और आम Subscriber के लिए अब अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए 14 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा।
फेक ट्रांजेक्शन से बचने के लिए नया प्रोसेस :-
ईपीएफओ देश भर के अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए नए – नए अपडेट लेकर आता रहता है। जारी नए सर्कुलर के अनुसार अब आपके UAN को फ्रिज और डिफ्रिज करने का SOP तैयार किया जाएगा, जिससे फेक ट्रांजेक्शन की स्थिति से बचने के लिए वेरिफिकेशन से गुजरना होगा।
आपको बता दें कि वेरिफिकेशन को कई चरणों में MID, UAN और संस्थाओं के लिए बनाया गया है। जिससे ये प्रमाणित किया जा सकेगा कि EPF में रखा पैसा सुरक्षित है।
इन सबसे एक अलग और महत्वपूर्ण बिंदु ये है कि पहले वेरिफिकेशन के लिए मिलने वाले 30 दिन की जगह अब अतिरिक्त 14 दिन अधिक मिलेंगे।
EPFO Account Freeze क्या है?
इसे आसान शब्दों में समझे तो आपके ईपीएफ अकाउंट की कुछ सुविधाओं को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा, जो निम्न लिखित है –
- आप यूनिफाइड पोर्टल में लॉग- इन नहीं कर पाएंगे।
- नया UAN नहीं बना सकेंगे।
- Epf Member और Employer डीएससी में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते हैं।
- किसी भी प्रकार का डिपोजिट MID में अपेंडिक्स ई, वीडीआर स्पेशल या वीडीआर ट्रांसफर इन के द्वारा ही हो सकेगा।
- इसके अलावा क्लेम सेटल, विड्रॉल या फंड को ट्रांसफर भी नहीं कर पाएंगे।
- पैन या GST के द्वारा नया फाउंडेशन भी नहीं बना सकते।
ये भी पढ़े :-
- अब WhatsApp के जरिए होगी EPFO के जुडी समस्याओ का समाधान, यहां जाने संपूर्ण डिटेल्स
- PF अकाउंट होल्डर्स के लिए गुडन्यूज़ , शादी के लिए निकाल सकते हैं पैसे , EPFO की नई शर्तें..
- EPFO खाताधारकों को मिलेगा 7 लाख का फायदा, करना होगा यह छोटा सा काम, जानें डिटेल्स
EPFO Account Defreeze के बारे में जानें :-
- कैटेगरी – A में UAN के अलावा फाउंडेशन के लिए भी मुख्य कार्यालय से पहचान के साथ संपर्क किया जाएगा।
- कैटेगरी – B के तहत प्रोफाइल के अलावा केवाईसी में हर प्रकार का बदलाव किया जा सकता है।
- और अंत में कैटेगरी – C के अंतर्गत UAN Authority अप्रूवल के अलावा अपेंडिक्स ई, वीडीआर स्पेशल, स्पेशल 10डी, वीडीआर ट्रांसफर – इन से भी सबमिट कराया जा सकेगा।