Railway Bonus Update : केंद्र सरकार की ओर से रेलवे कर्मचारियों को त्यौहार की बड़ी सौगात देते हुए 78 दिनों की सैलरी के बराबर बोनस देने का बड़ा ऐलान कर दिया है , केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद नॉन गजटेड श्रेणी के 11.07 लाख कर्मचारियों इसका सीधा लाभ होने वाला है , वहीं सरकार ने रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिनों की सैलरी के बराबर बोनस देने की घोषणा करने के बाद बताया कि त्योहारी बोनस के तौर पर कर्मचारियों लिए सरकार कुल मिलाकर 1968.87 करोड़ रुपये का खर्च करेगी ।
केंद्रीय प्रसारण मंत्री ने दी जानकारी :-
बीते दिन यानी कि कल 18 अक्टूबर को केंद्र प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्र मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों को त्योहार के मौके पर 78 दिनों के बराबर बोनस देने का बड़ा ऐलान कर दिया है , वही इस घोषणा के बाद हर एक कर्मचारी झूमे नहीं समा रहे हैं ।
इन रेल कर्मचारियों को होगा बोनस का फायदा :-
अगर आप एक रेल कर्मचारी है तो आपको बता दे कि केंद्र सरकार के ओर से जारी की गई बोनस की नोटिस में यह बताया गया है कि रेलवे के सभी पात्र नॉन गजटेड रेल कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2022-23 के अनुसार 78 दिनों की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा। प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई है, आईए जानते हैं कि रेलवे के किन श्रेणी के कर्मचारियों को मिलेगा :-
- स्टेशन मास्टर,
- पर्यवेक्षक, टेक्नीशियन,
- टेक्नीशियन हेल्पर
- ट्रैक मेंटेनर,
- लोको पायलट,
- ट्रेन मैनेजर (गार्ड),
- प्वाइंट्समैन,
- मिनिस्ट्रियल स्टाफ
- अन्य ग्रुप ‘सी’ कर्मचारी
ये भी पढ़े :-
- छात्रों के लिए बड़ी खबर, 👨🎓👩🎓वन नेशन, वन आईडी की तर्ज़ पर जल्द बनेगे अपार Id कार्ड🪪, छात्रों को मिलेंगे कही सारे लाभ
- रेलवे🚆 ने निकली बेशुमार भर्तीया, 10 वीं पास भी कर सकते है आवेदन, इस तारीख से पहले कर ले आवेदन
- DA HIKE : केंद्र कर्मचारियों की होगी बल्ले – बल्ले🥳, दशहरे फेस्टिवल पर होगी सैलरी💸💸 में दमदार उछाल !
- UPSC ने जारी किया 2024 एग्जाम कैलेंडर📝, यहाँ देखिये होने वाले एग्जाम CSE/CDS समेत सभी की Date list !
सरकार करेगी 11 लाख कर्मचारियों के लिए कुल 1968.87 करोड़ खर्च
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि केंद्र सरकार 11,07,346 रेल कर्मचारियों को पीएलबी (PLB) के भुगतान के रूप में 1968.87 करोड रुपए का भुगतान करेगी , पीएलबी इस बार रेलवे को बोनस का अच्छा भुगतान इसलिए कर रही है क्योंकि रेलवे का वर्ष 2022 और 23 का रेलवे प्रदर्शन बहुत ही बेहतर रहा है ।
कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए दिया जा रहा बोनस
रेल कर्मचारियों को वर्ष 2022 और 23 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इस बार तगड़ा बोनस दिया जा रहा है वही आगे भी तकनीकी गंतव्य और बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए एवं प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगा ।
Interested