APAAR आईडी के लिए आपके आधार कार्ड से डेटा लिया जाएगा। यह ID बनवाने के लिए व्यक्ति को अपने माता पिता की अनुमति लेना अनिवार्य है। इसमें लिया गया आपका सभी डेटा गोपनीय रहेगा और सिर्फ़ काम के समय ही सरकारी कार्यालयों में दिया जाएगा। इस ID की मदद से किसी भी छात्रा से जुड़ा सारा रिकॉर्ड एक ही जगह पर मिल जायेगा।
क्या है APAAR?
देश में One Nation One राशन कार्ड के तौर पर पर जल्द ही स्कूली बच्चों के लिए वन Student ID बनाई जाएगी। इसमें छात्रों का पूरा डाटा होगा। यही नहीं इस ID के जरिए छात्रों को स्कॉलरशिप, एजुकेशन Loan जैसी स्कीमों की जानकारी भी मिल पाएगी। देश में One नेशन वन कार्ड की तर्ज पर जल्द ही स्कूली बच्चों के लिए भी वन आईडी योजना पर केंद्र सरकार काम कर रही है। इसे APAAR आर यानी अपार कहा जाएगा। यानी Automated परमानेंट अकैडमिक अकाउंट रजिस्ट्री।
छात्रों को इससे क्या लाभ मिलेगा?
यह ID प्री प्राइमरी से लेकर Higher एजुकेशन तक के बच्चों के लिए एक भारतीय ID होगी, जिसे आधार कार्ड से लिंक किया जा सकेगा। इस एक ID में अकैडमिक यात्रा का पूरा लेखा जोखा होगा। इसमें छात्र छात्रा का सारा एकेडमिक रिकॉर्ड, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज और दूसरी शैक्षणिक गतिविधियों का सारा डाटा एक साथ होगा।
यही नहीं, ऑटोमेटेड परमानेंट अकैडमिक अकाउंट, रजिस्ट्री या अबार आईडी से छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप। एजुकेशन लोन, अवॉर्ड, सरकारी स्कीमों का बेनिफिट लेने में भी आसानी होगी। किसी भी Parent को स्कूल बदलवाने पर अब और ID बदलवाने की जरूरत नहीं होगी। पूरे देश में किसी भी राज्य में चले जाएं, स्कूल में दाखिला लेने पर स्टूडेंट आईडी सेम रहेगी।
अब एक ही जगह पर मिलेगी सारी जानकारी ।
इस आईडी से एक डिजी लॉकर Ecosystem भी बनेगा, जिसके जरिए बच्चे अपने रिपोर्ट कार्ड, हेल्थ कार्ड, ओलंपियाड और स्पोर्ट्स अचीवमेंट संबंधित सर्टिफिकेट, कल्चरल एक्टिविटी से जुड़े सर्टिफिकेट या डेटा को एक जगह रख पाएंगे।
न्यू एजुकेशन पॉलिसी दो हज़ार 20 के तहत भारत सरकार स्टूडेंट ID की पहल पर काम कर रही है और इसका इस्तेमाल सिर्फ अकैडमिक इस्तेमाल के लिए ही किया जाएगा। छात्रों की Unique आईडी के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय बच्चों के आधार कार्ड के जरिए उनके नाम, पते, जन्म की तारीख और फोटो समेत कई जानकारियां जुटा रहा है। जल्द ही इस आईडी को छात्रों के एजुकेशन सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।