LPG Price Hike : फेस्टिवल सीजन की शुरुआत पर महंगाई की मार, 209 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानिए अपने शहर का रेट

आज से अक्टूबर महीने की शुरुआत हो गई है और शुरुआत के साथ ही लोगों पर महंगाई की मार भारी पड़ गई है , क्योंकि अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ पहले दिन ही एलपीजी गैस के बढ़ते दामों ने लोगों को बड़ा झटका दे दिया है । आप सभी को बता दे की 1 अक्टूबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने कमर्शियल एलपीजी गैस की दामों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है जिसके तहत किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस का दाम 209 रुपए पर बढ़ गया है ।

दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत

वैसे तो अक्टूबर महीने में नवरात्रि और दशहरा जैसी कई खुशियों वाले त्योहार आते हैं परंतु महंगाई की मार लोगों पर इस कदर हावी हो रही है कि लोग क्या ही खुशियां मनाएंगे । वही कमर्शियल गैस की बढ़ती दामों को देखते हुए अगर भारत की राजधानी में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें ,(Delhi commercial gas cylinder price -1731.50 rs )गई है वही 1 सितंबर को कमर्शियल गैस के दामों में 159 रुपय की कटौती देखी गई थी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े :- अक्टूबर से सभी डाकघर में होगी आधार केंद्रों की शुरुआत, हर उम्र के लोगों का बनेगा Adhaar Card

अन्य महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत

  • 1 अक्टूबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बात करें तो ,(Kolkata commercial gas cylinder price -1839.50 rs)
  • मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो , (Mumbai commercial gas cylinder price -1684rs) ।
  • चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो , (Chennai commercial gas cylinder price – 1898 rs) ।
  • हैदराबाद में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो,(Hyderabad commercial gas cylinder price – 1753rs) ।
  • इंदौर में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो ,( Bangalore commercial gas cylinder price -1685.5rs )

ये भी पढ़े :- Train में बेबी को लेकर यात्रा में होती है परेशानी, तो जान लीजिए रेलवे का यह नियम, इस प्रकार कीजिए ट्रेन में Extra Baby Berth की बुकिंग

कमर्शियल गैस के दाम बढ़ने से रेस्टोरेंट के बिल पर पड़ेगा असर :-

वही जैसे ही 1 अक्टूबर की शुरुआत हुई जो मार्केटिंग कंपनी ने कमर्शियल गैस की कीमत को 209 रुपए बढ़ा दिया है वहीं इस प्रकार कमर्शियल गैस की दाम में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिससे अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को रेस्टोरेंट एवं बाहर का खाना खाने पर अपनी जेब और अधिक खाली करनी पड़ेगी ।

रसोई गैस सिलेंडर के दामों में राहत :-

वहीं बीते 30 अगस्त को सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी राहत दी थी , पर इस दौरान रसोई गैस के दामों में ₹200 की कटौती की गई थी जिससे आम नागरिक को बड़ी राहत मिली थी , जिसके देश की राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम घटकर 903 रुपए हो गया था, इसके साथ उज्जवल योजना के तहत रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को भी ₹400 बढ़ा दिया गया था ।

Leave a Comment