HERO Motar ने भारतीय बाजार में युवाओं के बीच इलेक्ट्रिक साइकिल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अपने नए मॉडल का लांच कर दिया है जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांच के हीरो लैक्ट्रो ने अपने दो नए मॉडल को लॉन्च किया है , यह दो मॉडल H3 और H5 है । इलेक्ट्रॉनिक साइकिल अपने बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अपने फीचर्स को अपडेट करते हुए मजबूत निर्माण के साथ आगे बढ़ रहा है।
Hero Lectro H3 /H5 :-
मुख्यता हीरो लैक्ट्रो ने अपनी दो नई रेंज उन लोगों के लिए तैयार की है जो पहली बार इलेक्ट्रिक साइकिल खरीद रहे हैं, मैं खरीदारों को लक्ष्य करते हुए हीरो लैक्ट्रो ने अपनी नई रेंज में 30 किलोमीटर तक थ्रॉटल-ओनली मोड और इसके साथ 25 किलोमीटर तक प्रति चार्ज रेंज को पेश किया है, यह इलेक्ट्रॉनिक साइकिल IP67 Li-ion 5.8Ah इंट्यूब बैटरी से तैयार किया गया है इस वजह से या पूरी तरह से वाटर प्रूफ है और H3 / H5 को लगभग 4 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़े :-
- देश में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 🛵300km/h की धांसू स्पीड और सिंगल चार्ज पर 132 किलोमीटर तक दौड़ेगी, देखें कीमत
- शानदार परफॉर्मेंस और बेहतर राइडिंग के साथ सभी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी🛵 को टक्कर देने आ गया है Honda का EM1 Electric
Hero New Range H3/ H5 Price:-
HERO Motar के द्वारा दी गई जानकारियों के अनुसार Hero की नई इलेक्ट्रिक रेंज में H3 / H5 का दाम काफी कम सुनिश्चित किया गया है ताकि इलेक्ट्रिक साइकिल लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच सके, आइए जानते हैं भारतीय बाजारों में इस नई रेंज की क़ीमत :-
- Hero Lactro H3 – 27,449rs
- Hero Lactro H5 – 28,449rs
H3 / H5 में डुअल डिस्क का मजा
HERO Motar की H3 / H5 रेंज में आपको 250W BLDC की रियल हब मोटर दी गई है जो कि राइडर को स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस का मजा देगी , साथ ही साथ इन साइकिल के हैंडल बात पर एलइडी डिस्प्ले होने का दावा कंपनी कर रही है , साथ ही साथ दोनों मॉडल डुअल डिस्क ब्रेक का मजा भी देते हैं । वहीं इन दोनों मॉडल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसका कार्बन स्टील फ्रेम आकर्षित है और इसमें आपको डस्ट प्रोटेक्शन की गारंटी भी मिलती है ।
एक्सरसाइज के साथ यात्रा का मजा
अधिकांश ऐसा देखा गया है कि भारत के बड़े-बड़े शहरों और गांव में लंबी लंबी दूरी पर यात्रा संभव नहीं होती है, इसी वजह से E- cycle ना केवल शहर बल्कि गांव में भी काफी अधिक पॉपुलर है, जो कि किसी भी व्यक्ति के लिए एक्सरसाइज के रूप में काम आता है परंतु एक्सरसाइज के साथ-साथ यात्रा का भी पूरा आनंद देता है , दरअसल वर्ष 2022 में ई- साइकिल की बिक्री काफी तेजी से बढ़ती नजर आई इसलिए अब E-cycle सभी लोगों के लिए पॉजिटिव बन गया है ।
HERO ने जारी किया बयान
Hero Motar के द्वारा जारी एक बयान के अनुसार ई-साइकिल के डायरेक्टर श्री आदित्य मुंजाल का कहना है कि ,”हम सभी एक्टिव मोबिलिटी सॉल्यूशंस के साथ ग्राहकों को टेक्नोलॉजी पेश कर रहे हैं ताकि सभी भारतीय के आवागमन के साधन को सही तरीके से बदला जाए, हमारा यह नया अभियान HopOntoElectric स्थिरता की दिशा में सामूहिक प्रयास है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा e-cycle को खरीदे और उसका उपयोग करें ।