वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लगातार भारत में ट्रेन की सुविधाओं को प्राप्त बना रही है परंतु अभी भी भारत में इसकी संख्या काफी कम है लेकिन इसके अलावा लोग इसकी लग्जरी सुविधाओं को काफी अधिक पसंद कर रहे हैं ।
इसके साथ ही साथ भारत देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) रफ्तार और अन्य सुविधाओं के मामले में अन्य सभी ट्रेनों को जोरदार टक्कर दे रही है । अभी तक सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राज्य और शहरों को मिलाकर करीब 15 मार्गो को कवर कर रही है ।
Vande Bharat Express Trains:-
भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस की लोकप्रियता को देखते हुए भारत सरकार ने 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लाने की नई योजना बनाने की तैयारी कर रही है उम्मीद जताई जा रही है कि इन पांचों ट्रेन में से सबसे पहली ट्रेन पुणे – हावड़ा रूट पर शुरू होने वाली है ।
इसके साथ ही साथ हमें उड़ीसा , न्यू जलपाईगुड़ी -गुवाहाटी, दक्षिण पूर्व रेलवे के मार्ग पर शुरू की जाएगी और यह वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वोत्तर भारत में परिचालित होने वाली पहली ट्रेन होंगी , इसके साथ ही साथ पटना रांची रूट पर एडवांस ट्रेन को शुरू किया जाने की योजना बनाई जा रही है ।
वही खबरों के अनुसार पता चला है कि हावड़ा – पुणे मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल परीक्षण के बाद उड़ीसा सरकार जल्द ही भुनेश्वर -हैदराबाद और पूरी -रायपुर मैं वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है , वही हावड़ा पुणे मार्ग वंदे मातरम को अन्य सभी क्षेत्रों में लाने के लिए आग्रह करेगा ।
ये भी पढ़े :-
- Indian Railways: शादी हो या ट्रीप अब आसानी से कर सकते हैं पूरी ट्रेन या डिब्बे को बुक, जानिए कैसे कर सकते हैं बुकिंग
- संसद की तरफ से सीनियर सिटीजन को बड़ी खुशखबरी, सीनियर सिटीजन को मिलेगी अब रेल के किराए में बड़ी छूट, देखे पूरी जानकारी
- रेलवे ने शुरू किया परीक्षार्थियों और यात्रियों के लिए परीक्षा स्पेशल और समर स्पेशल ट्रेन जानिए किस रूट पर चलेगी गाड़ियां।
- टिकट बुकिंग एजेंट के पदों पर निकली बंपर भर्तियां योग्यता केवल दसवीं पास, ऐसे करे आवेदन?
हावड़ा से पुणे चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का समय रूटिंग:-
वही खबरों के अनुसार इस बात का पता चला है कि हावड़ा से पुणे चलाई जाने वाली नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:50 बजे हावड़ा से खुलकर पुणे के लिए रवाना होंगी और रात को 7:30 बजे पुणे से हावड़ा के लिए निकल जाएगी , और यात्रा के बीच में कुछ निम्न स्टेशनों जैसे कथित तौर पर, खुर्दा रोड और हल्दिया स्टेशन जाजपुर क्योंझर रोड, भद्रक, बालासोर जंक्शन, भुवनेश्वर, कटक पर रुकेगी ।
किराए संबंधित जानकारी :-
सेमी हाई स्पीड वंदे मातरम का किराया उनके क्लास पर निर्धारित किया गया है ,जो कुछ इस प्रकार है –
- चेयर कार – 1,590 rs ( 308 एक्स्ट्रा चार्ज भोजन के लिए )
- एक्जीक्यूटिव क्लास – 2,815 rs (369 एक्स्ट्रा चार्ज भोजन के लिए )